Monday, February 15, 2016

About Indian Army

कन्धों से कंधे मिलते है, कदमो से कदम मिलते हैं,
हम चलते हैं जब ऐसे तो ,दिल दुश्मन के हिलते हैं ,
अब तो हमें आगे बढते है रहना ,
अब तो हमें साथी, है बस इतना ही कहना,
अब जो भी हो, शोला बनके पत्थर है पिघलाना ,
अब जो भी हो , बादल बनके परबत पर है छाना ,
कन्धों से कंधे मिलते है, कदमो से कदम मिलते हैं,
हम चलते हैं जब ऐसे तो, दिल दुश्मन के हिलते हैं ,
निकले हैं मैदान पर, हम जान हथेली पर लेकर ,
अब देखो दम लेंगे हम, जाके अपनी मंजिल पर ,
खतरों से हंसके खेलना, इतनी तो हममे हिम्मत है ,
मोड़े कलाई मौत की , इतनी तो हममे ताक़त है ,
हम सरहदों के वास्ते, लोहे की इक दीवार हैं ,
हम दुशमन के वास्ते, होशीयार हैं तैयार हैं ,
अब जो भी हो, शोला बनके पत्थर है पिघलाना ,
अब जो भी हो , बादल बनके परबत पर है छाना ,
कन्धों से कंधे मिलते है, कदमो से कदम मिलते हैं,
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं ,
जोश दिल में जगाते चलो, जीत के गीत गाते चलो,
जोश दिल में जगाते चलो, जीत के गीत गाते चलो,
जीत की तो तस्वीर बनाने , हम निकले हैं अपने लहू से,
हम को उस में रंग भरना है,
साथी मैंने अपने दिल में अब यह ठान लिया है ,
या तो अब करना है, या तो अब मरना है ,
चाहे अंगारें बरसे या बर्फ गिरे ,
तू अकेला नहीं होगा यारा मेरे ,
कोई मुश्किल हो या हो कोई मोर्चा,
साथ हर हाल में होंगे साथी तेरे,
अब जो भी हो, शोला बनके पत्थर है पिघलाना,
अब जो भी हो , बादल बनके परबत पर है छाना ,
कन्धों से कंधे मिलते है, कदमो से कदम मिलते हैं,
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं ,

जय  हिन्द 

Text selection Lock by Hindi Blog Tips